मुजफ्फरपुर, 13 दिसंबर। चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ और किलकारी मुजफ्फरपुर के संयुक्त आयोजन में किलकारी बिहार बाल भवन, मुजफ्फरपुर में राधा सिन्हा स्मृति एकदिवसीय जूनियर बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब किलकारी पटना ने जीता। फाइनल मुकाबले में किलकारी पटना ने पूर्वी चंपारण को 35-16, 35-18 से पराजित किया।
इससे पहले खेले गए अहम लीग मुकाबलों में पूर्वी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 35-11, 35-8 से आसानी से हराया, जबकि किलकारी पटना ने मुजफ्फरपुर को 35-18, 35-22 से पराजित किया। प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार किलकारी पटना की मुस्कान कुमारी को प्रदान किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच की अध्यक्ष डॉ. पल्लवी सिन्हा, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर तथा किलकारी मुजफ्फरपुर की केन्द्र प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पूनम कुमारी ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव राजीव कुमार सिन्हा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष के.के. सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संदीप कुमार ने किया।
इस अवसर पर राजेश कुमार सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा, चंदेश्वर प्रसाद, आकाश वर्मा, सुषमा सिन्हा, पौष्टिक आहार के महानिदेशक सौरभ वर्मा, विकास कुमार, अंकित कुमार, वीरेश कुमार, तकनीकी पदाधिकारी दीपक सिंह कश्यप, प्रशिक्षक राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।