पटना। राजधानी के जगजीवन स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के बैनर तले चल रहे राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित करने बहुत सारी संस्थाओं ने अपने तरीके से मदद की है। उन्हीं संस्थाओं में से एक है किड्स एंड हेल्थ चैरिटबल ट्रस्ट।
यह पहली बार नहीं है जब किड्स एंड हेल्थ चैरिटबल ट्रस्ट ने खेल या खिलाड़ी की मदद की है। इसके पहले भी क्रिकेट समेत अन्य खेलों के बच्चों को ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद की है। जो बच्चे पैसे की कमी के कारण बेहतर ट्रेनिंग नहीं ले पाते हैं उन्हें एकेडमी में नामांकन करा कर उन्हें सपनो को उड़ान देने में किड्स एंड हेल्थ चैरिटबल ट्रस्ट मदद करती है। यह ट्रस्ट वंचित बच्चों के शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य पर काम करती है।
इस ट्रस्ट के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने खेलढाबा से विशेष बातचीत में कहा कि राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट से बिहार के बच्चों को बेहतर प्लेटफॉर्म मिला है। बच्चे यहां अपनी प्रतिभा दिखा दे रहे है। आयोजकों की सोच बहुत ही बेहतर है और इसी कारण हमारा ट्रस्ट इसमें सहयोगी के रूप में जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन यों तो स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम करता है पर इन दोनों को ठीक रखने के लिए जरूरी है खेल। खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास होता है और जब शारीरिक और मानसिक विकास होगा तो किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों अपने आप बेहतर हो जायेगा।





- Kheldhaba Epaper 05 अगस्त 2025 खेल का सार, हर दिन–सिर्फ KHELDHABA पर!
- India vs England 5th Test 2025 यह जीत अतुलनीय है : केएल राहुल
- India vs England 5th Test 2025 सुबह उठते ही ‘बिलीव’ इमोजी सर्च किया था
- भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 2025 सिराज की घातक गेंदबाजी से भारत 6 रन से जीता
- अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का तेघड़ा में भव्य शुभारंभ
- बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में आर्या सिसोदिया ने जीते तीन पदक
- गेंदबाजों की खोज अभियान BCA टॉप टेन गेंदबाजों को किया गया पुरस्कृत
- Archery League 2025 भारत को मिली पहली तीरंदाजी लीग