पटना। राजधानी के जगजीवन स्टेडियम में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के बैनर तले चल रहे राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित करने बहुत सारी संस्थाओं ने अपने तरीके से मदद की है। उन्हीं संस्थाओं में से एक है किड्स एंड हेल्थ चैरिटबल ट्रस्ट।
यह पहली बार नहीं है जब किड्स एंड हेल्थ चैरिटबल ट्रस्ट ने खेल या खिलाड़ी की मदद की है। इसके पहले भी क्रिकेट समेत अन्य खेलों के बच्चों को ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने में मदद की है। जो बच्चे पैसे की कमी के कारण बेहतर ट्रेनिंग नहीं ले पाते हैं उन्हें एकेडमी में नामांकन करा कर उन्हें सपनो को उड़ान देने में किड्स एंड हेल्थ चैरिटबल ट्रस्ट मदद करती है। यह ट्रस्ट वंचित बच्चों के शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य पर काम करती है।
इस ट्रस्ट के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने खेलढाबा से विशेष बातचीत में कहा कि राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट से बिहार के बच्चों को बेहतर प्लेटफॉर्म मिला है। बच्चे यहां अपनी प्रतिभा दिखा दे रहे है। आयोजकों की सोच बहुत ही बेहतर है और इसी कारण हमारा ट्रस्ट इसमें सहयोगी के रूप में जुड़ा है।
उन्होंने कहा कि हमारा संगठन यों तो स्वास्थ्य और शिक्षा पर काम करता है पर इन दोनों को ठीक रखने के लिए जरूरी है खेल। खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास होता है और जब शारीरिक और मानसिक विकास होगा तो किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों अपने आप बेहतर हो जायेगा।
- MENS U23 STATE A TROPHY में अंकुश का धुआंधार शतक, बिहार ने चखा जीत का स्वाद
- Shubhkamana Cup क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का शानदार आगाज, गया की टीम जीती
- Moinul Haque Cup Football में कटिहार ने अररिया को हराया
- 14वीं हॉकी बिहार सबजूनियर Women’s Hockey का खिताब पटना ने जीता
- नालंदा ई ने जीता Nalanda District Junior Cricket League का खिताब
- अटल बिहारी वाजपेयी women’s cricket : बिहार पिंक एवं बिहार नार्थ की टीम सुपर लीग में
- Bihar State Table Tennis : नीलांजना शर्मा को बालिका अंडर-11 एकल का खिताब
- रेखा राय मेमोरियल पटना Junior Division Football League में दूजरा एफसी विजयी