पटना। आगामी 11 दिसंबर को खो-खो (kho-kho) एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में लखीसराय में तकनीकी पदाधिकारियों की परीक्षा आयोजित की जायेगी। यह जानकारी खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने दी।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा इसी दिन होने वाली बिहार जूनियर खो-खो टीम सेलेक्शन ट्रायल के दौरान आयोजित किया गया है। परीक्षा 11 बजे पूर्वाह्न से आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि लखीसराय जिला खो-खो संघ की मेजबानी में यह सेलेक्शन ट्रायल संत मैरी इंग्लिश स्कूल, गौरीशंकर रोड, सूर्यगढ़ा (लखीसराय) में आयोजित की गई है।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में पूर्व के परीक्षार्थी के अलावा नये परीक्षार्थी भी शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि इसकी परीक्षा पहले नालंदा जिला में आयोजित की गई थी जिसे तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया था। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, शैक्षणिक और प्रक्षैणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन में संलग्न करना अनिवार्य है।