पटना, 10 मार्च। मई महीने के 4 से 15 तारीख तक बिहार पांच शहरों में आयोजित होने वाले khelo India यूथ गेम्स और पैरा गेम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।
उद्घाटन के लिए आमंत्रण बिहार सरकार द्वारा भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण पत्र भेज कर उद्घाटन समारोह में आने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए आमंत्रण पत्र में बताया गया है कि हाल के वर्षों में बिहार ने खेल के क्षेत्र में बहुत सारे कार्य किये गए हैं। खेल संस्कृति के विकास के उद्देश्य से अलग से खेल विभाग का गठन किया गया है। राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर चिन्हित कर उन्हें पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विश्व की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज योजना “मशाल” का आयोजन भी किया जा रहा है।
विगत नवंबर माह में राजगीर में एशियन हॉकी महिला चौम्पियन ट्रॉफी-2024 का सफल आयोजन किया गया। इसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। आने वाले दिनों में सेपकटाकरा विश्वकप 2025, महिला कबड्डी विश्वकप-2025, एशियन रग्बी (पुरूष एवं महिला) चौम्पियनशिप-2025 एवं एशियन हॉकी पुरूष चौम्पियनशिप-2025 का आयोजन होना है।
पत्र में कहा गया है कि बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा बिहार राज्य को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मेजबानी बिहार को सौंपी गयी है। इसका आयोजन चार से 15 मई तक राज्य के 5 जिलों पटना, गया, नालंदा, भागलपुर एवं बेगूसराय में प्रस्तावित है। इस आयोजन का उद्घाटन पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग, पटना में चार मई को किया जायेगा।
प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया है कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति की स्वीकृति प्रदान करें। पत्र में कहा गया है कि आपकी उपस्थिति से खिलाड़ियों में उत्साह की भावना का संचार होगा, साथ ही बिहार के युवाओं में खेल के प्रति जागरुता बढ़ेगी।