भागलपुर, 5 मई। बिहार में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तीरंदाजी की स्पर्धा स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में चल रही है जिसमें महाराष्ट्र के तीरंदाजों का दबदबा बना हुआ है।
सोमवार को कंपाउंड बालिका वर्ग (50 मीटर) के प्री क्वार्टर, क्वार्टर व सेमी फाइनल राउंड के सभी मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। कंपाउंड बालिका में महाराष्ट्र की तेजल राजेंद्र साल्वे तथ प्रीथिका गोल्ड व सिल्वर के लिए आपस में भिड़ेंगी। वहीं रिकर्व बालिका (70 मीटर) के फाइनल में भी महाराष्ट्र की शारवरी सोमनाथ शेंडे व वैष्णवी बाबाराव पवार गोल्ड और सिल्वर मेडल के लिए आपस में मुकाबला करेंगी। इससे तय हो गया है कि महाराष्ट्र को चार पदक तो मिलेंगे।
कंपाउंड गल्र्स में कांस्य पदक के लिए महाराष्ट्र की वैदेही हीराचंद्र जाधव का मुकाबला तमिलनाडु की मधुर वर्षिणी से होगा। रिकर्व ब्वाय में गोल्ड व सिल्वर पदक के लिए तमिलनाडु के स्मरण सर्वेश और महाराष्ट्र के उज्जवल भारत अलंकार के बीच मुकाबला होगा। कांस्क पदक के लिए उत्तर प्रदेश के विशु व मेघालय के देवराज महापात्रा के बीच भिड़ंत होगी। इस प्रतिस्पर्धा से बिहार के खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।
प्रतियोगिता में कंपाउंड बालक वर्ग में बिहार के खिलाड़ी विक्रम कुमार ने रविवार को बेहतर प्रदर्शन किया था। उन्होंने रैंकिंग राउंड में 694 अंक के साथ सांतवें नंबर पर थे। एलिमिनेशन राउंड में बिहार का मुकाबला महाराष्ट्र के ओम खरे के साथ हुआ। ओम रैंकिंग राउंड में 686 अंक के साथ 10वें रैंक पर थे। इस मैच में बिहार ने महाराष्ट्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहां बिहार की भिड़ंत झारखंड के 705 अंक के साथ दूसरी रैंकिंग वाले खिलाड़ी दिवांशु सिंह से हुई, लेकिन बिहार को हार का मुंह देखना पड़ा।
इसी मैच में बिहार का सफर थम गया। बिहार को हराने के बाद झारखंड के दिवांशु सिंह ने अपना प्रदर्शन बेहतर रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनका मुकाबला सेमीफाइनल में 701 अंक के साथ तीसरे रैंक पर रहे राजस्थान के देवांश सिंह के साथ हुआ, लेकिन झारखंड ने सेमीफाइनल में राजस्थान को पछाड़ फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब झारखंड के खिलाड़ी फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी महाराष्ट्र के मानव गणेश राव जाधव के साथ भिड़ेंगे। फाइनल में पहुंचकर झारखंड ने एक मेडल पक्का कर लिया है।
इसी तरह रिकर्व बालिका वर्ग में बिहार की पूनम सिंह ने रैंकिंग राउंड में 639 अंक के साथ पांचवां रैंक हासिल किया था, लेकिन वह अपना प्रदर्शन एलिमिनेशन राउंड में बरकरार नहीं रख सकीं। जबकि उन्हें रैंकिंग राउंड के 608 अंक के साथ 12वें रैंक की खिलाड़ी तमन्ना गुलिया ने बाहर का रास्ता दिखाया। कंपाउंड बालक में बिहार 653 अंक प्राप्त कर 13वें नंबर पर रही ज्योति कुमार एलिमिनेशन राउंड में तमिलनाडु की मधुरवर्षिणी ने बाहर का रास्ता दिखाया।
Also Read :
khelo india youth games 2025 kabaddi : बालक वर्ग में बिहार की गोवा पर शानदार जीत
Khelo India Youth Games 2025 : खो-खो स्पर्धा के दोनों वर्गों में हारा बिहार
Khelo India Youth Games 2025 : वॉलीबॉल में यूपी, राजस्थान और गुजरात जीते
राजस्थान ने जीता Khelo India Youth Games 2025 का पहला स्वर्ण
Khelo India Youth Games 2025 : तैराकी में कर्नाटक का दबदबा