राजगीर (नालंदा), 5 मई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत राजगीर के खेल अकादमी व खेल विश्वविद्यालय परिसर के इंडोर हॉल में खेली जा रही कबड्डी स्पर्धा के बालक वर्ग में बिहार की टीम ने शानदार जीत हासिल की। बिहार ने गोवा को 88-14 के अंतर से पराजित किया। बालक वर्ग के एक अन्य मुकाबले में आंध्रप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-37 से पराजित किया।
5 मई यानी सोमवार को खेले गए पहले सत्र के बालिका वर्ग के मुकाबले में उत्तरप्रदेश ने तमिलनाडु को 28-26, राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 43-33 से पराजित किया।
बिहार ने गोवा को हराया
बालक वर्ग में बिहार ने गोवा को 88-14 के भारी अंतर से पराजित किया। पहले हाफ में ही बिहार की टीम 33-4 से आगे थी। दूसरी हाफ में बिहार ने 55 अंक बटोर जबकि गोवा के खाते में मात्र 6 अंक आये। पूरे मैच में बिहार ने आउट से 65,बोनस से 7, ऑल आउट से 16 अंक हासिल किया। गोवा ने आउट से 10,बोनस से 3 और सुपर टैकल से 1 अंक हासिल किये।
आंध्रप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को दी मात
बालक वर्ग में आंध्रप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-37 से हराया। पहले हाफ में छत्तीसगढ़ की टीम 17-15 से आगे थी। दूसरे हाफ में आंध्रप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को ऑल आउट किया और सुपर टैकल से भी अंक बटोरे और 28 अंक हासिल किये। दूसरे हाफ में छत्तीसगढ़ ने 19 अंक लिये। पूरे मैच में आंध्रप्रदेश ने आउट से 33, बोनस से 4, ऑल आउट से 2, सुपर टैकल से 4 अंक बटोरे। छत्तीसगढ़ की टीम ने आउट से 34, ऑल आउट से 2 और सुपर टैकल से 1 अंक हासिल किये।
Also Read : Vaibhav Suryavanshi का उदाहरण देकर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दिया बड़ा संदेश
तमिलनाडु पर यूपी की रोमांचक जीत
बालिका वर्ग में उत्तरप्रदेश ने तमिलनाडु को 28-26 से पराजित किया। इस मैच के पहले हाफ में तमिलनाडु की टीम 13-11 से आगे थी पर दूसरे हाफ में यूपी ने वापसी करते हुए 17 अंक और बटोरे जबकि तमिलनाडु के खाते में नौ अंक ही आये। मैच में तमिलनाडु ने आउट के सहारे 20, बोनस ने 4, ऑल आउट से 2 अंक हासिल किये जबकि यूपी ने आउट से 20, बोनस से 4, ऑल आउट से 2 और सुपर टैकल से 2 अंक हासिल कर जीत हासिल की।
राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को हराया
बालिका वर्ग के मुकाबले में राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 43-33 से पराजित किया। राजस्थान ने पहले हाफ से ही अपनी बढ़त बनाये रखी। पहले हाफ में राजस्थान क टीम 22-15 से आगे थी। दूसरे हाफ में राजस्थान का दबदबा जारी रहा और आखिर में राजस्थान ने यह मैच 43-33 से जीत लिया। पूरे मैच में छत्तीसगढ़ ने आउट से 28, बोनस से 5 अंक हासिल किये। राजस्थान से आउट से 39 और ऑल आउट से 4 अंक बटोरे।
Also Read : Khelo India Youth Games 2025 : बालिका FOOBALL में बिहार हारा, झारखंड जीता
पंजाब ने राजस्थान को हराया
बालिका कबड्डी में पंजाब ने राजस्थान को 35-32 से हराया। पहले हाफ में राजस्थान 11-9 से हराया। दूसरे हाफ में राजस्थान ने वापसी की लेकिन मैच जीतने में असफल रही। पूरे मैच पंजाब ने आउट से 23,बोनस से 9, सुपर टेकल से 2 और टेक्निकल से 1 अंक हासिल किया। राजस्थान ने आउट से 24, बोनस से 6, ऑल आउट से 2 अंक हासिल किया।
हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को हराया
बालक वर्ग में हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 55-30 से मात दी। हरियाणा ने पूरे मैच में 44 अंक आउट से 3 अंक बोनस से जबकि 8 अंक ऑल आउट से हासिल किया। छत्तीसगढ़ को ऑल आउट से 26 जबकि बोनस से 4 अंक मिले। पहले हाफ में हरियाणा 19-13 से आगे था।
तमिलनाडु ने असम को हराया
बालिका वर्ग में तमिलाडु ने असम को 29-21 से पराजित किया। तमिलनाडु ने आउट से 19, बोनस से 7 और सुपर टैकल से 3 अंक बटोरे जबकि असम ने आउट से 20, सुपर टैकल से 1 अंक हासिल किया। पहले हाफ में तमिलनाडु 14-10 से आगे था।
राजस्थान ने गोवा को हराया
बालक वर्ग में राजस्थान ने गोवा को 86-18 से पराजित किया। राजस्थान ने आउट से 52, बोनस से 22 और ऑल आउट से 12 अंक हासिल किया। गोवा ने आउट से 17, बोनस से 1 अंक हासिल किये।