पटना के SAI सेंटर में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 200 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी ताइक्वांडो प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव चौरेसिया, विधायक दीघा विधानसभा क्षेत्र, पटना उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में डॉ. स्मृति पासवान, सचिव तथागत एजुकेशनल ट्रस्ट, एवं शैलेन्द्र कुमार राय, REAT PATNA बिहार शामिल थे।
प्रतियोगिता बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ पटना द्वारा आयोजित की गई। SAI इंचार्ज श्री सी. सोमेश्वर राव की देखरेख में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ पटना के सचिव धर्मयुग कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और आत्मरक्षा को बढ़ावा देना है।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायकगण अमरेन्द्र जी पटना, ईशा कुमारी पटना, दीपशिखा पटना, हर्ष पटना, आनिश मुजफ्फरपुर, राजा जी मुजफ्फरपुर, शिवम नालंदा, विकास नवादा, अमर शेखपुरा, जाहिद पूर्वी चंपारण और सादिक किशनगंज उपस्थित रहे।
इस आयोजन पर बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजेश कुमार साहू, अध्यक्ष शशिबाला भदानी, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, संयुक्त सचिव नंदू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय एवं बिहार ताइक्वांडो कार्यकारी सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।
बिहार के खेल इतिहास में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ, जिसने महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने की प्रेरणा दी।