33 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

केजरीवाल +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय झंझारपुर ने जीता सुब्रतो कप फुटबॉल का खिताब

पटना। केजरीवाल (+2) उच्च माध्यमिक विद्यालय झंझारपुर मधुबनी ने सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल बालक अंडर-17 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में केजरीवाल (+2) उच्च माध्यमिक विद्यालय झंझारपुर मधुबनी ने श्री गुरु गोबिन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी, पटना को रोमांचक मुकाबले में ट्राई ब्रेकर में 5-4 से हराया।

स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये फाइनल मैच के शुरुआती क्षणों से ही लगातार एक दूसरे के गोल पोस्ट पर हमला करना शुरू किया। मैच के प्रथम हाफ में पटना की ओर आयुष राज तथा राकेश रंजन एवं मधुबनी की ओर से रितिक राज, रोहन राज ने राईट फ्लैंग कई शानदार मूव बनाये, मगर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गोल करने में असफल रहे। हाफ टाईम के बाद एक बार पुनः दोनों ही टीमों ने छोटे-छोटे पास से एक दूसरे के इलाके में आकर्षक मूव बनाते हुए ताबड़तोड़ हमला कर गोल करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमो का स्कोर 0-0 होने कारण निर्णायकों ने अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया, मगर कोई परिणाम नहीं निकला। अन्त में नियमानुसार निर्णायकों ने ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया जिसमें केजरीवाल (+2)उच्च माध्यमिक विद्यालय झंझारपुर, मधुबनी ने श्री गुरू गोबिन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी, पटना को कड़ी टक्कर में 5-4 से शिकस्त देकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। जिला स्कूल पूर्णिया की टीम प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही।

इस प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट का खिताब श्री गुरू गोबिन्द सिह उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी, पटना के आयुष राज तथा बेस्ट गोलकीपर का खिताब केजरीवाल (+2)उच्च माध्यमिक विद्यालय झंझारपुर मधुबनी के राहुल कुमार को दिया गया।
फाइनल मैच के निर्णायक आदित्य कुमार (खगड़िया), मो0 साहिद (समस्तीपुर), मो0 अलाउद्दीन (मुजफ्फरपुर) एवं संतोष पाण्डेय (बक्सर) थे।

प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, रविन्द्रण शंकरण तथा निदेशक-सह-सचिव, पंकज कुमार राज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन एवं पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव, ओमप्रकाश ने किया।

आज के फाईनल मैच में बिहार राज्य भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार केसरी, छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय के उप निदेशक, संजय कुमार, सहायक निदेशक नरेष कुमार चौहान, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक राजेन्द्र कुमार, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights