भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग जूनियर डिवीजन मे आज साई भारती क्रिकेट क्लब मोहनियां और कैमूर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
सांई भारती ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंकज ने 24, नवीन ने 19 और संदीप के 17 रन के बदौलत 35 ओवर मे 9 विकेट पर 119 रन बनाये।
केसीसी के गेंदबाज विक्रम ने 4 और सौरव ने 3 विकेट ने सधी गेंदबाजी करते हुए सांई भारती के बल्लेबाजों को बांधे रखा।
जवाब मे केसीसी ने विक्रम के 54, विनय के 24 और उत्सव के 22 रनो के योगदान से साईं भारती को 5 विकेट से पराजित किया और लीग मे अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
विक्रम सिंह को 4 विकेट और 51 रन के ऑलराउंड प्रदर्शन पर मैन आफ द मैच की ट्रॉफी संघ के कोषाध्यक्ष प्रितेश प्रताप सिंह ने प्रदान किया। मैच मे अंपायरिंग भानू पटेल व शुभम सिंह और स्कोरिंग सोनल दूबे ने किया।