पूर्णिया, 1 अप्रैल। स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में चल रहे रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन अंतर्गत खेले गए पांचवें मैच में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए कटिहार ने जीत की हैट्रिक लगाई। कटिहार ने किशनगंज को 142 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
टॉस जीत कर कटिहार के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कटिहार ने 50 ओवर में 8 विकेट खो कर 241 रन बनाये। हज़रत अली ने 53 रन, राज आर्यन यादव ने 51 रन,सचिन कुमार यादव ने 34 रन का योगदान दिया।
किशनगंज की तरफ से किशन कुमार यादव ने 44 रन देकर 3 विकेट, उज्जवल कुमार ने 22 रन देकर 03 विकेट, सूर्यम राज ने 54 रन देकर 01 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए किशनगंज की टीम 32 ओवर में 10 विकेट खो कर 99 रन बना सकी। सूर्यम राज नाबाद ने 49 रन एवं तहसीफ आलम ने 13 रन का योगदान दिया। कटिहार की तरफ से गेंदबाजी अमन खान ने 13 रन देकर 04 विकेट एवं प्रियांशु कुमार ने 25 रन देकर 02 विकेट लिए। आज के मैन ऑफ़ द मैच कटिहार के राज आर्यन यादव हुए।
मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर शिवम् कुमार एवं डिजिटल स्कोरर अविनाश कुमार शुक्ला थे।
इस मौके पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, कोषाध्यक्ष मंजीत राज, रोहित कुमार, अभिषेक ठाकुर मौजूद थे।
कल का मैच
पूर्णिया बनाम अररिया
संक्षिप्त स्कोर
कटिहार : 50 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन, शिवम सिंह 22, राज आर्यन यादव 51, हजरत अली 53, सचिन कुमार यादव 34, साहिल मल्लिक 22, श्रेयांश सिन्हा नाबाद 14, अतिरिक्त 37, किशन कुमार 3/44, सूर्यम राज 1/54, उज्ज्वल कुमार मंडल 3/22
किशनगंज : 32 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट, तेसिफ आलम 13, सूर्यम राज नाबाद 49,अतिरिक्त 20, अमन खान 4/23, आनंद यादव 1/4, प्रियांशु शेखर सिंह 2/25