कटिहार। रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में लिबर्टी क्रिकेट क्लब ने राइजिंग क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से पराजित किया।
राइजिंग के कप्तान शाहबाज़ अंसारी ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। यह फैसला उनके टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ क्योंकि रवि कुमार लारा की फिरकी के आगे 27.4 ओवर में मात्र 103 रनो पर सिमट गई। सर्वाधिक 20 रन अतिरिक्त के सहारे बने। जयदेव ने 15, अतीक और इफ़्तेख़ार ने 11-11 रन बनाये।
रवि कुमार ने 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए जबकी पंकज, अमित, सोनू और विश्वभारती ने 1-1 विकेट लिये।
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिबर्टी ने मात्र 10.5 ओवर में ही ताबड़तोड़ तरीके से जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज जितेश ने 38, रवि कुमार ने नाबाद 32 और सुजीत कुमार ने भी नाबाद 26 रन बनाये। इस तरह लिबर्टी ने बहुत ही आसानी से इस मैच को 8 विकेट से जीतकर 2 अंक प्राप्त किये।
राइजिंग को एक सफलता सोनू कुमार द्वारा मिली। रवि कुमार लारा को आज के मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
निर्णायक की भूमिका मो.नसीम और सुमाभो घोष टॉमपी के द्वारा निभाई गयी जबकि स्कोरिंग साहिल रजा ने की।
कल का मैच डी इलेवन गेड़ाबाड़ी बनाम शांति भारती क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी जिला के कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम ने दी।




