30 C
Patna
Sunday, May 19, 2024

BCA Senior Men’s Cricket Tournament में कटिहार ने अररिया को हराया

पूर्णिया, 20 अप्रैल। बिहार सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन एफ के अंतर्गत स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कटिहार ने अररिया को 22 रन से पराजित किया।

मैच का उद्घाटन ग्रीन वैली के डायरेक्टर नितेश सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार ने ग्रीन वैली के डायरेक्ट नितेश सिंह को शाल एवं कोषाध्यक्ष मंजीत राज ने डिजायर स्पोर्ट्स के डायरेक्ट विनय चौरसिया को शाल देकर सम्मानित किया।

टॉस जीत कर कटिहार के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कटिहार ने 37.5 ओवर में सभी विकेट खो कर 150 रन बनाये। कटिहार के बल्लेबाज अंकित सिंह ने 41 रन, अश्वनी कुमार ने 27 रन, खालिद आलम ने 30 रन,अभिषेक कुमार ने 22 रनो का योगदान दिया।

अररिया की तरफ से गेंदबाजी में निसार अहमद ने 08 ओवर में 23 रन देकर 05 विकेट, संजू सिंह ने 09 ओवर में 35 रन देकर 03 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी अररिया 26.1 ओवर में सभी विकेट खो कर 128 रन ही बना सकी। अररिया की तरफ से कृष कुमार ने 20 रन एवं शिवम कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया।

कटिहार की तरफ से मो. हज़रत अली ने 05 ओवर में 15 रन देकर 04 विकेट एवं अमन खान ने 10 ओवर में 11 रन देकर 03 विकेट लिए।


मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं अभय कुमार (भागलपुर), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार थे।


इस मौके पर पूर्णिया जिला के एडहॉक कमिटी के भूतपूर्व चेयरमैन राजेश बैठा, अभिषेक ठाकुर, अबनीश जी, मुस्तफा जमाल राजा, सीनियर क्रिकेटर अब्बू आलम, नीटू दा, जॉली, इरशाद आलम, रोहित कुमार मौजूद थे।


सोमवार का मैच
अररिया बनाम सुपौल।

संक्षिप्त स्कोर


कटिहार : 37.5 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट अंकित सिंह 41, अश्विनी कुमार 27, सूरज कुमार 10, खालिद आलम 30, अभिषेक कुमार 22, अतिरिक्त 8,अभिषेक कुमार 1/25, श्रवरण कुमार 1/33, संजू कुमार सिंह 3/35, निसार अहमद 5/23

अररिया : 41.3 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट राजा बाबू 27, जज लाल मुर्मु 26, मो अशफाक 32, संजू कुमार सिंह 17, अतिरिक्त 12, हर्ष नंदा 2/29, अजमत राजा वारसी 1/8, मो अमन खान 1/25, पीटर मराडी 2/23, खालिद आलम 3/24

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights