20 C
Patna
Monday, December 16, 2024

कटिहार क्रिकेट लीग : फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में

कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही रंजन यादव स्मृति जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में 134 रनों की जीत से फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बदरे खान की नाबाद 85 रनों की बदौलत फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने इस्लामिया को हराया।

ग्रुप बी के इस मैच का टॉस फ्रेंड्स के कप्तान बदरे आलम खान ने जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। फ्रेंड्स को जल्दी ही 4 झटके लगे जब प्रभात, विजय थापा, और पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक आदित्य और अभिषेक शर्मा क्रमश: 4, 21,4 29 रन बना कर पवेलियन वापस लौट गए। पर छठे विकेट के लिए हजरत अली और राजा कुमार के बीच हुए 42 रन की साझेदारी ने फ्रेंड्स को जल्दी लगे झटकों से उबारा और फिर पिछले सत्र के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और बदरे आलम खान नाबाद 85 रन ने राजा कुमार 41 के साथ मिल कर 101 रनों की समझदारी की और टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्तिथी तक पहुंचाया। फ्रेंड्स की पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 245 रनों का लक्ष्य रखा। अभिज्ञान ने 3, सोनू ने 2 विकेट और सुनील ने 2 विकेट प्राप्त किये।

जवाब में इस्लामिया की पूरी टीम 26 ओवर में 112 रन बना कर आउट हो गयी। तबरेज ने 21 रन, सुनील ने 30 और विकास ने 20 रन बनाये। फ्रेंड्स एकेडमी ने इस मैच को 134 रनों के बड़े अंतर से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने को उम्मीद को ज़िंदा रखा। स्व शुभम कुणाल ने 3, हजरत अली ने 3 और अभिषेक सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किये।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फेंड्स एकेडमी के कप्तान बदरे आलम खान को उनके आक्रमक एवं मत्वपूर्ण 85 नाबाद के लिए दिया गया। कल का मैच लिबर्टी क्रिकेट क्लब बनाम स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9:30 से खेला जायेगा।

इसे भी पढ़ें-
गौरव के अर्धशतक से ईपीसीए 116 रनों से जीता
कैमूर क्रिकेट लीग में अखलासपुर सीसी विजयी
जमुई क्रिकेट लीग में सिमुलतला सीसी की बड़ी जीत
अरवल क्रिकेट लीग में राहुल के धमाकेदार शतक से जीता शांतिपुरम
बेगूसराय प्रीमियर लीग में बरौनी सुपर किंग्स की ‘किंग्स साइज’ जीत
कूच बिहार ट्रॉफी : अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया बिहार, पीयूष का पचासा
रणजी ट्रॉफी : बिहार के खिलाफ मिजोरम के तरुवर कोहली व बॉबी का जलवा
भोजपुर क्रिकेट लीग में आरा क्रिकेट एकेडमी 45 रनों से जीता
पीडीसीए जूनियर डिवीजन क्रिकेट में भंवर पोखर सीसी 8 विकेट से जीता
भागलपुर : अंडर-16 क्रिकेट में ऑरेंज इलेवन 19 रनों से जीता
बिहार की रग्बी प्लेयर स्वीटी को मिला इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार फाइनल में, याकूब फिर चमके

अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights