कटिहार। बिहार फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित मोइनुल हक कप फॉर 71वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के जोन 4 के ग्रुप बी के मैच की शुरुआत स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम कटिहार में किया जा रहा है। बुधवार को खेले गए मैच में कटिहार और अररिया गोलरहित मुकाबला खेलते हुए अंक बांटे।
जोन 4 के ग्रुप में मेजबान कटिहार, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा और किशनगंज की टीमें हैं।
फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती उषा देवी अग्रवाल (मेयर कटिहार) के द्वारा किया गया। इस मौके पर उप मेयर मंजूर खान, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरोडिया, संरक्षक रमेश केडिया, संघ के सचिव दिलीप कुमार शाह, जे पी शर्मा, हीरा लाल, बबन झा, नलीन सिन्हा, आनन्द यादव, डा एस सुमन, उदय साधु, खान आशिश बलीदानी, हरीन्द्र मोहन, मुकेश लक्खि, संजय कुमार, शुभाशीष शुभम, बिनोद चौधरी, गोविंद, सिकंदर, गोपाल, अमर, करन, उदघोषक कंचन केशरी मौजूद थे।
मैच के दौरान कटिहार और अररिया के 1-1 खिलाड़ी को पीला कार्ड दिखाया गया। मैच के मुख्य निर्णायक हरेंद्र यादव (पटना), मुकेश कुमार (गया), मोहन कुमार (पटना) संजय कुमार (कटिहार) थे एवं चयनकर्ता के रूप में रजनीश पांडेय (पूर्णिया) थे।
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि गुरुवार यानी 24 अगस्त को दो मैच खेले जाएंगे। किशनगंज बनाम पूर्णिया एवं कटिहार बनाम मधेपुरा।

