पटना, 16 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित श्रीकृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार यानी 16 फरवरी को खेले गए मैचों में करुणा क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने जीत हासिल की।
करुणा क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने वीकेएस क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से मात दी।
पहले मैच में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन बनाये। जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी की टीम 13.1 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अर्पित आनंद (3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 134 रन, प्रशांत कुमार 41,तमजीद आलम 14, रौनक 10, अतिरिक्त 25, अर्पित आनंद 3/21, रौनिक 231, अविनाश कुमार 3/15
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 13.1 ओवर में दो विकेट पर 135 रन, प्रियांशु कुमार नाबाद 50, अर्पण 15, आदित्य राज नाबाद 61, प्रिथिवेश रंजन 1/8, शुभम राजपूत 1/55
दूसरे मैच में वीकेएस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर बैटिंग करते हुए 20.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 143 रन बना कर मैच जीत लिया। मोहम्मद कैफ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वीकेएस क्रिकेट एकेडमी : 20.2 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट राज आर्यन 25, श्रेयांश शर्मा 20, आदित्य सहाय 12,प्रभु 10, सम्राट राय 17,रवि कुमार 24,अतिरिक्त 21, चंद्र प्रकाश 2/23,अमन शर्मा 2/28, मोहम्मद कैफ 2/20, रिशित रत्न 1/34, सत्यम 1/29
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 17.5 ओवर में दो विकेट पर 143 रन, एस सम्राट नाबाद 54, रिशित रत्न 11, अनित किशोर 35, आदित्य कुमार नाबाद 30, अतिरिक्त 13, मुन्ना 1/33, आदित्य सहाय 1/21,