अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागीरथी-गंगा ट्रॉफी के लिए अररिया क्रिकेट लीग के 36वें मैच काली मंदिर क्रिकेट क्लब अररिया ने डायमंड क्रिकेट क्लब कुर्साकाटा को 47 रनों से हराया।
शहर के नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस केएमसीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केएमसीसी ने 9 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर खड़ा किया। निखिल ने 36 गेंद पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली। शशांक ने 20, राज ने 14 रन बनाए।
डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से भास्कर दत्ता ने चार, अभिषेक ने दो, विकास पटेल ने 1 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम 29 ओवर में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विकास पटेल ने 57, दिव्य प्रकाश ने 38, भास्कर दत्ता ने 35 रन बनाए।
काली मंदिर क्रिकेट क्लब की ओर से अंकित ने तीन, अजीत ने दो, राज ने एक विकेट लिए।
आज के मैच के निर्णायक गोपाल झा और अनामी शंकर थे। स्कोरिंग का कार्य अरशद ने किया। इस अवसर पर गोपेश सिन्हा, सत्येंद्रनाथ शरण, सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, चांद आजमी, अशोक मिश्रा, आनंद मोहन, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे। कल का मैच : ब्रेजा ब्लास्टर ए और पैंथर क्रिकेट क्लब के बीच होगा।