पटना, 04 नवंबर। कैमूर जिला के मोहनिया स्थित जगजीवन स्टेडियम में चल रही मोइनुल हक कप बिहार राज्य फुटबॉल चैंपियनशिप में शनिवार को खेले गए मुकाबले में कैमूर और रोहतास ने जीत दर्ज की। कैमूर ने जहानाबाद को 7-0 से जबकि रोहतास ने अरवल को 1-0 से हराया।
कैमूर और जहानाबाद के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा रहा। पहले हाफ में पांच जबकि दूसरे हाफ में दो गोल हुए। कैफ खान (4 और 55वें मिनट), नेहाल अली (9वें व 27वें मिनट) और संदीप कुमार (34वें और 49वें) ने दो-दो गोल दागे। एक गोल खेल के छठे मिनट में सोनू कुमार यादव ने किया।

इस मैच में जहानाबाद के कुमार गौतम और अनुराग कुमार को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया। इस मैच के मुख्य रेफरी विनय कुमार थे जबकि सहायक रेफरी मुकेश राय और मोहम्मद सलाम थे। चौथे निर्णायक तरुण कुमार थे।
रोहतास और अरवल के बीच खेला गया मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गोल करने के लिए खूब जोरआजमाइश हुआ। आखिर में खेल के 65वें मिनट में रोहतास के मोरध्वज को सफलता मिली और उन्होंने गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा।
इस मैच के मुख्य रेफरी अजीत कुमार थे जबकि सहायक रेफरी मोहम्मद परवेज आलम और मुकेश राय थे। चौथे निर्णायक की भूमिका में आदित्य कुमार थे।



