भभुआ। प्रथम कैमूर क्रिकेट लीग T-20 अंडर-14 सह अंडर-16 (पिंक बॉल) के छठवें मैच में कैमूर कैपिटल ने देवहलिया डैंजरस को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से पराजित किया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is ADV-SUNIL-ROHIT-1024x576.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/04/ADV-SUNIL-ROHIT-1024x576.jpeg)
कैमूर कैपिटल ने टॉस जीता
कैमूर कैपिटल के कप्तान अनुभव सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विक्रम सिंह के शानदार 73 रन और रितिक के 28 रन की बदौलत 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन का सम्माजनक स्कोर खड़ा किया।
![This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/03/Adv-anshul.jpg)
विक्रम व रितिक की अच्छी बैटिंग
इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिकने का दम नहीं दिखाया। देवहलिया डैंजरस की ओर से स्पिनर अजहरू ने 3, तौफिक व अरुण ने 2-2 और अनीस ने 1 विकेट चटकाये।
मंजीत ने बनाये 44 रन
134 रन का विजय लक्ष्य लेकर उतरी देवहलिया डैंजर्स की टीम ने मंजीत के 44, अवनीश के 21,भोलू पांडेय के 18, कप्तान तौफीक और अभय के 11-11 रन की उपयोगी योगदान से लक्ष्य के नजदीक तक तो पहुंची लेकिन कैमूर कैपिटल के चारों स्पिनरों दिव्यांशु व कप्तान अनुभव के 3-3 और सुर्यांश व विक्रम के 1-1विकेट की सधी हुई गेंदबाजी के समक्ष 20 ओवर खेलने के उपरांत 8 विकेट पर 127 रन ही बना पाई 6 रन से मैच गंवा बैठी।
![This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg)
विक्रम सिंह बने मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्रम सिंह को (73 रन और 1विकेट) के लिए स्टार क्रिकेट क्लब के सचिव विशेष श्रीवास्तव ने प्रदान किया। विक्रम सिंह ने प्रतियोगिता में कुल 117 रन बनाकर शिवम से रेड कैप को छीन कर अपने पास कर लिया जबकि ब्लू कैप दिव्यांशु ने 11 विकेट के साथ अपने पास सुरक्षित रखा है।
मैच में अंपायरिंग सौरभ कुमार व रौशन कुमार ने तथा स्कोरिंग अंकित यादव ने किया।अगला मैच भभुआ ब्लास्टर्स और कुदरा किंग्स की बीच खेला जायेगा।