मोहनियां, 21 जनवरी। महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में चल रही कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट सुपर लीग के तहत खेले गए मुकाबले में आरबीएस क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टार क्रिकेट क्लब को 93 रन से पराजित कर दिया। इस जीत के हीरो अंकित रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में पंजा लगाते हुए 5 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीएस क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कप्तान आबिद अली ने 41 गेंदों पर 73 रन की तेजतर्रार पारी खेली। रुद्र ने 68 रन और गुंजन ने 57 रन बनाकर अर्धशतकीय योगदान दिया। इसके अलावा अंकित ने 21 रन जोड़े।
स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में तेजस मिश्रा, मोहित यादव और मोहम्मद दानिश ने 2-2 विकेट लिए, जबकि लाली आर्यन को 1 विकेट मिला।
266 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार क्रिकेट क्लब की टीम दबाव में बिखर गई और 22.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सत्यम कुमार ने 39 रन, दिपांशु सिंह ने 33 रन, आकाश ने 31 रन, लाली आर्यन ने 30 रन और तेजस ने 11 रन बनाए।
आरबीएस क्रिकेट क्लब की गेंदबाजी में अंकित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं विनिश को 2 विकेट मिले, जबकि आबिद अली और आशिष ने 1-1 विकेट हासिल किया।
अंकित को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए संघ के क्लब प्रतिनिधि विशेष श्रीवास्तव ने प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की।
टूर्नामेंट का अगला मुकाबला गुरुवार को एमपी कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में खेला जाएगा, जहां भारतीय दीव क्रिकेट क्लब का सामना विजन यूथ क्रिकेट क्लब से होगा।