भभुआ, 24 दिसंबर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में साई भारती और ट्रॉफी फाइटर ने जीत हासिल की। दोनों टीमों की यह पहली जीत है।
जगजीवन स्टेडियम, भभुआ
ट्रॉफी फाईटर क्रिकेट क्लब,भभुआ और कैमूर क्रिकेट एकेडमी,भभुआ के बीच खेला गया जिसमें ट्रॉफी फाईटर सी.सी ने कैमूर क्रिकेट एकेडमी को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से हराया। के.सी.ए ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.4 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर मात्र 102 रन बनाये। सौरव ने 24, शिवम ने 21और रवि ने 17 रन की पारी खेली। टीएफसीसी की ओर से सुमंत ने शानदार 3 और विशाल, सुहैल,सानू और सूरज ने 1-1 विकेट हासिल किया।
103 रन का आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए टीएफसीसी की टीम ने 16 ओवर में ही मात्र 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। आकाश ने 42, संघर्ष ने 15 व अभिनव ने 14 रन बनाए। केसीए की ओर से सौरव, तौफिक व विकास ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। सुमंत पटेल को उनके उत्कृष्ट 3 विकेट के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला के पूर्व खिलाड़ी कृष्ण कांत तिवारी ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अंशु आर्या तथा स्कोरिंग आहान ने किया।
एम.पी.कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां
साई भारती क्रिकेट क्लब ने आर.बी.एस. क्रिकेट क्लब को 46 से हरा कर लीग में जीत से आगाज किया। साईं भारती सी.सी. ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपतेश के शानदार अविजित 101 रन, राज तिवारी के 38 रन और विशाल के 12 रन के योगदान से 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए।
आर.बी.एस क्रिकेट क्लब की तरफ से बॉबी कुमार और लवकुश ने 2-2 विकेट और सावन राज ने 1 विकेट प्राप्त किया।
194 रन का बड़ा लक्ष्य लेकर उतरी आर.बी.एस. क्रिकेट क्लब की टीम 26.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी जिसमें आबिद अली 31, सूर्यदेव 25, बॉबी कुमार 13, अंकित 12 और रुद्र व सावन ने 11 रन बनाए, आर.बी.एस सी सी के ओर से यश राय 3,राज व शाहनवाज ने 2-2 विकेट और विशाल,युवराज व मनीष 1-1 विकेट हासिल किया। प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी दीपतेश को उनके शतकीय पारी के लिए जिला के पुर्व खिलाड़ी रजत सिंह ने प्रदान किया गया,मैच में अंपायरिंग पंकज यादव व अजय सिंह तथा स्कोरिंग विजय ने किया।
बुधवार को कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब व कुदरा क्रिकेट क्लब का मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ और जु.विनर क्रिकेट क्लब व स्टार क्रिकेट क्लब का मैच एम.पी.कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में होगा।