भभुआ, 28 दिसंबर। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं द मॉडर्न स्कूल से प्रायोजित क्रिकेटर नितिश पटेल स्मृति कैमूर जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जगजीवन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कैमूर क्रिकेट एकेडमी ने विजन क्रिकेट एकेडमी को 11 रन से पराजित कर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया।
कैमूर क्रिकेट एकेडमी की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 120 रन बनाए। टीम की ओर से भव्य तिवारी ने 21 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि निचले क्रम में आभास तिवारी ने 27 रन की तेज और अहम पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
विजन क्रिकेट एकेडमी की तरफ से दिव्यांश राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। इसके अलावा आशुतोष पांडेय, अभियांशु, निखिल, आनंद और अंकित ने 1-1 विकेट झटके।
विजन क्रिकेट एकेडमी की पारी
121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विजन क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 109 रन ही बना सकी और मुकाबला 11 रन से हार गई। टीम की ओर से अंकित दुबे ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि आशुतोष ने 16 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी में भी चमके आभास तिवारी
कैमूर क्रिकेट एकेडमी की ओर से आभास तिवारी ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए। वहीं प्रिंस, सत्यम, प्रियांशु, विकास और भव्य ने 1-1 विकेट लिए।
प्लेयर ऑफ द मैच
शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आभास तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जूनियर चयन समिति के सदस्य भानू पटेल द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कैमूर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी विशाल दास, एस.वी.पी. कॉलेज के खेल सचिव सुजीत सिंह ‘बिट्टू’, भरत सिंह, समीर राज ‘सोनू’ सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।
आगामी मुकाबले
सोमवार को जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में कुदरा क्रिकेट एकेडमी बनाम कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब तथा महाराणा प्रताप कॉलेज, मोहनियां में स्टार क्रिकेट क्लब बनाम विनर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।