भभुआ, 23 दिसंबर। कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग भारतीय दीव व विजन की जीत के साथ शुरुआत हुई।
महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में भारतीय दीव क्रिकेट क्लब मोहनियां और स्टार क्रिकेट क्लब देवहलियां के बीच खेला गया।जिसमें बी.डी.सी.ए ने स्टार क्रिकेट क्लब देवहलिया को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया।
बी.डी.सी.ए. ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार क्रिकेट क्लब देवहलिया की टीम ने 27 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 145 रन बनाये। मोहित कुमार यादव ने 26, आजाद ने 24, दिव्यांशु और निकेश मौर्या ने 20 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी में बीडीसीए की टीम की ओर से सौरभ सिंह ने शानदार 3, अभय ने 2 और साहिल ने 1 विकेट हासिल किया।
147 रन सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा करते हुए बीडीसीए की टीम ने 29वें ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। गुंजन ने 37, आदित्य साहनी ने 24 व ओमप्रकाश ने 20 रन बनाए। स्टार की ओर से गेंदबाजी में मो. तैफ ने 4, देवेन्द्र ने 2 विकेट और ऋषि व मोहित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
सौरभ सिंह को उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच के दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी, विनर टीम के सचिव अरुण चौबे, रविशंकर वर्मा व अर्जुन चौबे सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।
जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गये कैमूर जिला क्रिकेट लीग के चौथे मुकाबले में विजन क्रिकेट एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में कैमूर सी.ए को 2 विकेट हरा दिया। कैमूर सी.ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोलू गुप्ता के 43, रवि के 22, प्रेम शंकर के 17 रन और आकाश के 15 रन के योगदान से 9 विकेट खोकर 175 रन बनाए।
विज़न क्रिकेट क्लब की तरफ से सुधांशु रंजन ने 3, सोनु ने 2 और चंदन, इकबाल ,मोनू और सुरजल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
175 रन का लक्ष्य लेकर उतरी विजन क्रिकेट क्लब की टीम ने 27.4 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 176 रन बना लिया। रितेश और चंदन ने 32-32 रन बनाए। इसके अलावा सुरजल और राहुल ने 20-20 रन और सुधांशु ने 17 रन बनाए। कैमूर सी ए के ओर से प्रेम शंकर और सौरव ने 2-2, तौफीक और आभास ने 1-1 ने विकेट हासिल किया। प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी सुधांशु को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। इस दौरान संयोजक संजय श्रीवास्तव, वरीय खिलाड़ी वसीम अली और विकास पटेल मौजूद रहे।
मंगलवार को कैमूर क्रिकेट अकादमी व ट्राफी फाईटर क्रिकेट क्लब का मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ और आर.बी.एस क्रिकेट क्लब व भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब का मैच एम.पी.कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में होगा।