कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग (Kaimur District Cricket League) का पांचवां मुकाबला सोमवार को खेला गया जिसमें साईंभारती क्रिकेट क्लब ने जूनियर रॉयल क्रिकेट क्लब को 103 रन से हरा दिया।
सुबह साईंभारती के कप्तान नमन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 241 रन बनाये। अमन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 14 चौके और 1 छक्के की सहायता से शानदार 77 रन बनाए। आनंद ने 54 गेंदो पर ठोस 57 रन बनाते हुए तीसरे विकेट की साझेदारी में 115 रन जोडें। इसके अलावा राज तिवारी ने 18, नमन ने 16 और अर्पित आनंद ने 14 रनो का योगदान दिया।
जूनियर रॉयल की ओर रोहित ने 5 ओवर 30 रन 2 विकेट, अंकित ने 3 ओवर 22 रन 2 विकेट, कप्तान शिवम सिंह ने 6 ओवर 54 रन 2 विकेट शशांक 5 ओवर 37 रन 2 विकेट तथा दिवाकर ने 5 ओवर 48 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में 242 विजयी रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी जूनियर रॉयल सीसी की पूरी टीम बड़े स्कोर के दबाव में साईंभारती सी सी की कसी हुई गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और 26.2 ओवर में मात्र 138 रन बनाकर ऑलआऊट हो गई। शिवम जायसवाल ने 44 गेंद में 26 रन, रवि सिंह ने मात्र 10 गेंद में 21 रन 4 चौको के साथ, शशांक 26 गेंदो में 17 रन, हिमांशु ने 15 गेंदो में 15 रन और मोनू ओम शर्मा और रोहित ने 10-10 रन बनाये।
Women’s Under-19 World Cup : शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम घोषित
साईं भारती सीसी की ओर से कप्तान नमन ने 6 ओवर में 15 रन देकर 3, राज तिवारी ने 6 ओवर में 36 रन खर्च करके 2, विशाल ने 2 और शाहनवाज व आनंद ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार साईंभारती सी सी के अमन मोदनवाल को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए जिला के वरीय श्याम सुंदर जायसवाल ने प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व विकास पटेल और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया। मैच के दौरान जिला संघ के सचिव अजय कुमार सिंह सहित रणजी खिलाड़ी शिवम सिंह, अंडर 19 राज्यस्तरीय खिलाड़ी शशांक उपाध्याय,सहित उत्सव,अनुभव,निखिल, अभिमन्यु, प्रदीप, शशि सिंह, सुर्यांश,सुधीर,बिहारी,नीरज यादव,रोहित रोबोट मौजूद रहे।मंगलवार को जूनियर रॉयल क्रिकेट क्लब का मुकाबला कैमूर यूथ क्रिकेट क्लब से होगा।