कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का पहला एल्मीनेटर मुकाबला विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां और कैमूर क्रिकेट,एकेडमी,भभुआ के बीच हुआ जिसमें विनर सी सी ने एकतरफा मुकाबले में कैमूर सी सी को 102 से हरा दिया।
सुबह कैमूर सी ए के कप्तान नेशाद आलम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विनर सी सी को शुरुआती झटके देते हुए 2 विकेट 22 रन पर ही गिरा दिये।
फिर प्रिंस और विवेक यादव के बीच 61 रनो की साझेदारी हुई। प्रिंस 38 गेंदो में 8 चौके के मदद से 53 रन और विवेक 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद एक बार फिर कैमूर सीए गेंदबाजा हावी हो गए और तड़ातड़ 5 विकेट झटके। 88 रन पर 7 विकेट गंवा दिये। इसके बाद विनर सीसी ने फिर वापसी की और 29 ओवरों में 169 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। नरेन्द्र जडेजा ने 37 गेंदो में 3 चौको की मदद से 35 रन और अविनाश ने 27 गेंदों में 2 चौके के मदद से 23 रन बनाए।
कैमूर सीए की तरफ से अंकित ने 33 रन देकर 3, आर्यन पटेल ने 35 रन देकर 2, शाद आलम ने 20 रन देकर 1, हरिओम ने 37 रन देकर 1, अपुर्व ने 10 रन देकर 1 और प्रिंस ने 12 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किये।
जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर सी सी की पूरी टीम विनर की अनुशासित गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और मात्र 67 रनों पर ऑलआऊट हो गई और 102 रन के भारी अंतर से मैच गंवा बैठी। अपूर्व ने 37 गेंद में 17, कृष राज 23 गेंद में 10 और अंकित 7 गेंद में 13 रन बनाए।
विनर की ओर से गेंदबाजी करते हुए राधेकृष्ण ने मात्र 5 गेंदो में हैट्रिक विकेट प्राप्त किया। इसके अलावा प्रिंस ने 19 रन पर 3 और हिमांश ने 21 रन खर्च करके 3 विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार रणजी खिलाड़ी शिवम सिंह ने प्रिंस सिंह को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन 53 रन और 3 विकेट के लिए प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह और स्कोरिंग विकास पटेल व सौरव कुमार ने किया। कल दूसरा एल्मीनेटर विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां और कैमूर क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच होगा।




