कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का सोलहवां मुकाबला कुदरा क्रिकेट क्लब, और विनर क्रिकेट क्लब,मोहनियां के बीच हुआ जिसमें कुदरा सी सी ने रोमांचक मुकाबले में विनर सी सी को 2 विकेट से हरा दिया।
गुरुवार की सुबह विनर सी सी के कप्तान शिवांश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी ही आऊट होकर पवेलियन लौट गये। उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज पुनीत यादव (41 गेंद, 37 रन, 6 चौके), विवेक यादव (42 गेंद, 30 रन, 3 चौका), सफत (27 गेंद, 27 रन, 3 चौका) और अविनाश (22 गेंद, 27 रन, 3 चौके) की बेहतरनी बैटिंग की मदद से 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर 162 रन बनाए।
कुदरा सी सी की ओर से कप्तान राजू शर्मा ने 12 रन देकर 3, अभिषेक पासवान ने 23 रन दकेर 2, अमित ने 43 रन देकर 1, निखिल ने 34 रन देकर 1 तथा अंकित ने 20 रन खर्च करके 1 विकेट हासिल किया।
जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी कुदरा सी सी के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत करते हुए ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। पहला विकेट संदीप के रुप में जो अपने 14 रन 26 गेंद के व्यक्तिगत रन संख्या पर आउट हुए।
उसके बाद अमन (56 गेंद, 45 रन, 8 चौका) के आउट होने के बाद कुदरा के 7 विकेट 114 रन पर गिर गये, लेकिन 8वें विकेट के लिए कप्तान अमित (अविजित 26 गेंद में 26 रन) व निखिल (31 गेंद में 15 रन) के बीच हुई 36 रनों की साझेदारी से अपनी टीम को जीत की दहलीज पर खड़ा कर दिया।
उसके बाद अभिषेक के मात्र 3गेंद में 11 रनो की 1छक्का 1 चौका की संक्षिप्त परंतु विस्फोटक पारी से कुदरा सी सी ने 1 ओवर शेष रहते विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
विनर सीसी की तरफ से राधेकृष्ण यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19 रन खर्च करके 4 विकेट,हिमांश 18 रन देकर 1, सफत 26 रन देकर 1 और प्रिंस ने 35 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिले के पूर्व पदाधिकारी संजय सिंह ‘प्रेमी’ ने राजू शर्मा को 3 विकेट के लिए प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह ने तथा स्कोरिंग सौरव कुमार व आर्यन पटेल ने किया।कल लीग का क्वालिफायर मैच कैमूर क्रिकेट क्लब,भभुआ और कुदरा क्रिकेट क्लब,कुदरा के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में होगा।




