भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गए मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ पर मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब,भगवानपुर ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
रॉयल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर के मैच में अभिजीत पांडेय के शानदार 69, पवन की उपयोगी 29 और शिवम के 17 रन के बदौलत 8 विकेट खोकर 194 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

मां मुंडेश्वरी के निशांत,सूर्यांश और प्रिंस ने 2-2 तथा सलमान और आनन्द ने 1-1 विकेट चटकाये।
मां मुंडेश्वरी की टीम 195 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.5 ओवर में ही दीपक के 59, पीयूष के 46 और प्रिंस के 45 रन के दम पर मात्र 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
रॉयल की ओर अभिषेक, सत्यप्रकाश, सत्यम और प्रियम सफल गेंदबाज रहे। इन सभी ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ ही मां मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब ने जिला लीग के अपने 6 मैचो मे से खेले गये 3 मे से 3 मैच जीतने में कामयाब रही।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रिंस सिंह (45रन और 2 विकेट) को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए जिला वरीय खिलाड़ी संजय श्रीवास्तव ने प्रदान किया।
गौरतलब है कि प्रिंस सिंह ने यह उपलब्धि अपने तीनो मैचों में लगातार हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए संघ के अध्यक्ष आनन्द सिंह, सचिव राकेश कुमार और कोषाध्यक्ष प्रितेश प्रताप सिंह ने बधाई दी है। मैच की अंपायरिंग रजनीश सिंह और रवि शंकर वर्मा ने तथा स्कोरिंग सौरव ने किया।