भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित आंठवा मैच हीरोज क्रिकेट क्लब तथा कम्बाइंड क्रिकेट क्लब के बीच हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कम्बाइंड की टीम 33 ओवर 139 रन पर ढेर हो गई। कम्बाइंड की तरफ से सर्वाधिक 38 रन अभिषेक ने बनाए और हीरोज के तरफ वाशिम अली और सूर्यभान सिंह ने 3-3 विकेट लिये।
जवाब में हीरोज ने 25 ओवर में ही जीत हासिल कर लिया। रजत ने 43 रन की नाबाद पारी खेली। ऋषभ ने 39 तथा वासिम अली ने 36 रन की शानदार पारी खेली। मैन ऑफ द मैच वाशिम अली को दिया गया। मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव तथा विकास पटेल ने और स्कोरिंग मनीष सिंह ने किया। इस दौरान सैकड़ों खेल प्रेमी मैदान में खेल का आनंद उठाते नजर आए।