भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग मैच का सातवां मैच सनराइज क्रिकेट क्लब,भभुआ और माँ मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब,भगवानपुर के बीच हुआ। टॉस जीतकर माँ मुंडेश्वरी क्रिकेट क्लब ने बॉलिंग करने का निर्णय लिया । निर्धारित 40 ओवरों में सनराइज क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट के नुकसान पर 255 रनों का लक्ष्य रखा। अलीजान 99 रन बनाकर रन आउट हो गए और शतक से 1 रन से चूक गए। प्रितेश प्रताप ने 35 रन बनाते हुए उनका साथ दिया। 3 विकेट सलमान हाशमी के खाते में गया। माँ मुंडेश्वरी क्लब 31.3 ओवरों में 159 रनों पर ही आल ऑउट हो गया।
सलमान हाशमी ने 31 रन बनाये। सुफियान ने 4 और आशीष ने 3 विकेट लिये। अमितेश प्रताप ने अलीजान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में अंपायरिंग की भूमिका में प्रिंस सिंह तथा भानु पटेल और स्कोरिंग विशु ने किया। इस दौरान संजय श्रीवास्तव,गोलडन गद्दी,दिलीप पटेल,रौशन श्रीवास्तव, इनोक रॉय दास,परमेश्वर यादव समेत सैकड़ो दर्शक खिलाड़ियों का हौशला बढ़ाते नजर आए।
11
previous post