भभुआ, 13 जनवरी। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में द मॉडर्न स्कूल द्वारा प्रायोजित क्रिकेटर नीतीश पटेल स्मृति कैमूर जिला सबजूनियर क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कैमूर क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कैमूर क्रिकेट क्लब ने आसान मुकाबले में विनर क्रिकेट क्लब को 75 रन से पराजित किया।
कैमूर सी सी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 197 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। प्रदीप ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 40 गेंद में 52, भव्य पाराशर ने 35, पुनीत तिवारी ने 20, विकास 16 और ईशान ने 11 रन पारी खेली।
विनर सी सी की ओर से सत्यम यादव ने 2 विकेट और सन्नी व आदर्श पांडेय ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जवाब में विनर सी सी की टीम 197 रनों के लक्ष्य को बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी और 19.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। विनर सी सी की ओर से हिमांशु यादव ने 36 रन, आदर्श पांडेय ने 28 रन और अभय ने 14 रन बनाये।
कैमूर सी सी की ओर से प्रिंस कुमार ने शानदार 4, सत्यम ने 2 और आभास तिवारी व विनीत ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
प्लेयर ऑफ द मैच प्रिंस कुमार को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रदीप और सत्यम को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार संघ के सचिव व वरीय खिलाड़ी वसीम अली ने प्रदान किया।
बुधवार को अवकाश रहेगा जबकि अगला मैच गुरुवार को भारतीय दीव क्रिकेट क्लब और विनर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।