पटना। राजेंद्रनगर शाखा मैदान पर क्रीड़ा भारती पटना द्वारा आयोजित कैलाशपति मिश्रा मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के अन्तर्गत आज खेले गए मुकाबले में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने वाईएसी को 8 विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
सैफ हैंड एडुकेशन सेंटर के सहयोगा से आयोजित इस टूर्नामेंट के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हेतु बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, दक्षिण बिहार के सेवा प्रमुख अंजनी सिंह, विद्यार्थी परिषद के मंत्री अनीस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
वाईएसी ने पहले बैटिं करते हुए 25 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए। अनमोल ने 33, केशव ने 26 और विनित ने 20 रन बनाए।
जवाब में वाईसीसी के बल्लेबाजों ने जीत का लक्ष्य 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर 146 रन बनाते हुए टीम को 8 विकेट से विजयी बनाते हुए क्वार्टर फाइनल में पहु्ंचा दिया। प्रियांशु ने शानदार बैटिंग करते हुए 58 रन और सुशांत ने 42 रन बनाए। विजेता टीम के सुशांत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
संक्षिप्त स्कोर
वाईएसी- 25 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट झ्र अनमोल-33, केशव-26, विनीत-20, रवि-2/28,सोनु-2/30, सुशांत-3/18, विक्रम-1/25
वाईसीसी- 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 146 रन- प्रियांशु-58, सुशांत-42 , विनीत-1/26, रन आउट-1