सीवान। सीवान जिला क्रिकेट लीग के 25वां स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में कैफ क्रिकेट एकेडमी बनाम बी एच आर मैरवा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बी एच आर मैरवा की टीम 24 ओवर में 107 रन बना कर ऑल आउट हो गई। बी एच आर मैरवा की तरफ से सर्वाधिक 23 रन आदर्श ने बनाया। कैफ एकेडमी की तरफ से आफताब और आरिफ कुमार ने 3-3 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी कैफ एकेडमी की टीम 14 ओवर में 4 विकेट पर 108 बना ली। कैफ क्रिकेट एकेडमी की तरफ से फहीम ने 46 रन बनाए।
वहीं मैरवा ग्राउंड में बसंतपुर क्रिकेट क्लब बनाम प्रांजल फ्रेंड्स इलेवन खेला गया। टॉस जीतकर बसंतपुर ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट पर 241 रन बनाए। बसंतपुर की तरफ से सर्वाधिक 71 रन आलोक ने बनाये। फ्रेंड्स इलेवन की तरफ से कृष्णा ने 3 विकेट लिये।
जवाब में खेलने फ्रेंड्स इलेवन ने 26 ओवर में 6 विकेट पर 243 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। फ्रेंड्स इलेवन की तरफ से सर्वाधिक 74 रन अंकुश ने और विशाल ने 50 रन बनाए। बसंतपुर क्रिकेट क्लब की तरफ से महताब ने 3 विकेट लिया। सचिव नंदन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार का मैच सनशाइन क्रिकेट क्लब बनाम फ्रेंड्स इलेवन राजेन्द्र स्टेडियम में खेला जाएगा।