पटना, 28 अक्टूबर। रामगढ़ (झारखंड) के श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में रविवार यानी 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीबीएसई क्लस्टर-3 कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने वाली लीड्स इंटरनेशनल स्कूल, परसा बाजार, पटना की टीम घोषणा कर दी गई है। टीम को स्कूल के चेयरमैन रामेश्वर सिंह, सचिव पुष्पा सिन्हा, निदेशक सृष्टि सिन्हा, प्राचार्य श्वेता राय और संयोजक सुधा सिंह ने जीत की शुभकामनाएं दी है।
टीम इस प्रकार है
शशि कुमार, यशस्वी राज, तनीषा राज, शिवम राज, रवि राज, आयुष राज, शिवम संजीव राज, शिवम कुमार, सोहन यादव, कौशिक राज, तुषार सिन्हा, यशस्वी।




