पटना। पकड़ीदयाल (पूर्वी चम्पारण) स्थित राजोपुर (नवादा) विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई 19वीं बिहार राज्य सब-जूनियर (बालक) कबड्डी चैम्पियनशिप का खिताब पटना ने बेगूसराय को 40-36 से पराजित कर जीत लिया।
बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में पूर्वी चम्पारण कबड्डी संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में आज ही खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में पटना ने बक्सर को 42-33 से और बेगूसराय ने मुंगेर को 45-26 से हराया। प्रो कबड्डी लीग फेम रेफरी राणा रणजीत सिंह की देखरेख हुए फाइनल मैच में पटना व बेगूसराय के खिलाडिय़ों के बीच एक-एक अंक के लिए जोरदार संघर्ष हुआ। दोनों टीम के रेडरों ने रेडिंग के दौरान फ्रंट किक-बैक किक का प्रयोग कर अंक बनाये। डिफेंडरों ने रेडरों को आउट करने के लिए पुश का पूरा सहारा लिया।
मध्यांतर तक दोनों टीम 19-19 अंक से बराबर पर थी। मैच में पटना के रेडर रुपक कुमार ने तेज रेडिंग करते हुए अकेले 12 अंक बनाये। पटना के डिफेंडरों को चकमा देने में बेगूसराय के रेडर गणेश व रिशु कामयाब रहे। दोनों एक बार भी टैकल नहीं हुए। मैच खत्म होने के चार मिनट पहले तक स्कोर 35-35 था। लेकिन पटना के रुपक ने शानदार सुपर रेड कर बेगूसराय के चार खिलाडिय़ों को आउट कर स्कोर 39-35 कर दिया। इसके बाद पटना ने यह मैच 40-36 से जीत कर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया।
पटना के कोच अभिमन्यु प्रताप सिंह ने चतुराई से खिलाडिय़ों को बदलते रहे। पटना की ओर से राज कुमार, विकास, रुपक, रोहित, रामाकांत, आकाश व कन्हैया कुमार सिन्हा कोर्ट पर खेले। मिथिलेश ने भी स्थानापन्न के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। पटना को 14 बोनस व छह लोना अंक मिला। बेगूसराय को 12 बोनस और चार लोना अंक मिला। बेगूसराय के लिए अमन व विक्की ने टैकल में अच्छा प्रदर्शन किया। अमन ने नौ अंक बटोरे। पटना के रुपक को बेस्ट रेडर और बेगूसराय के अमन को बेस्ट कैचर का इनाम मिला।
मैच समाप्ति उपरांत आयोजित समारोह में विजेता व उपविजेता को पूर्व विधायक पवन जायसवाल व बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने पुरस्कृत किया। सभी का स्वागत पूर्वी चम्पारण जिला कबड्डी संघ के सचिव दीपक कुमार कश्यप ने किया। समारोह में जय शंकर चौधरी, अभिनव कुमार सिंह, नवीन कुमार के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android