आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों ने कल आयोजित स्व कामेश्वर प्रसाद शास्त्री स्मृति एक दिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप के ग्राउंड पाटलीपुत्रा खेल परिसर का निरीक्षण किया एवं सभी तैयारियों का जायजा लिया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा की श्रद्धेय शास्त्री जी पुराने खेलों को काफी पसंद करते थे एवं कबड्डी उनके सबसे पसंदीदा खेलों में से एक था। श्री राजू ने कहा की कल आयोजित एक दिवसीय महिला एवं पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार के माननीय मंत्रीगण शामिल होंगे एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे।
उक्त अवसर पर बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय,कार्यक्रम संयोजक वेणुगोपाल सिन्हा,क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक मनीषा, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, आनंद कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रभारी श्यामकांत दुबे,आनंद मिश्रा, अखिलेश लूलन, सुशील यादव,संजीव यादव आदि उपस्थित रहे।