17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

पटना में पहली बार किसी Shopping Mall में कबड्डी प्रतियोगिता

पटना, 12 अक्टूबर। पटना में आपने स्टेडियम (आउटडोर व इंडोर), स्कूल व कॉलेज के ग्राउंड पर कबड्डी होते देखा होगा लेकिन 13 अक्टूबर से पहली बार किसी शॉपिंग माल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो की अपने आप मे एक अनोखा अनुभव। जी हां यह आयोजन है पटना के सिटी सेंटर मॉल में। इस प्रतियोगिता का नाम है पटना कबड्डी लीग। प्रतियोगिता 13 अक्टूबर को शाम चार से शुरू होगी और यह 16 अक्टूबर तक चलेगी।

इस लीग मे पटना के हर कोने के दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे और अपने हुनर को दिखायँगे l इस खास मोमेंट को और बढ़ाने के लिए नगर के खिलाड़ियों एवं नगरवासियों को बुलाया जाता है कि वे इस महोत्सव में अपनी उपस्थिति साझा करें और अपने प्रिय टीम को समर्थन दें।

इस प्रतियोगिता में चार टीमें पाटलिपुत्र पल्टन, कंकड़बाग नाइट, चितकोहरा चैंपियंस और दानापुर दबंग हिस्सा लेंगी।
बिहार कबड्डी एसोसिएशन से यह लीग पंजीकृत है। बिहार राज्य कबड्डी के महासचिव कुमार विजय सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से ग्रास रूट लेवल के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ने में काफी सहायता मिलेगी एवं भविष्य में बहुत बड़े लीग आयोजन करने का विचार किया जा रहा है जिसे खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी l वही अंबुजा नेओटिया ग्रुप ‘सिटी सेंटर मॉल’ के वॉइस प्रेसिडेंट रमेश पांडे का कहना है की “यह एक महत्वपूर्ण कदम है हमारे राज्य में कबड्डी और अन्य स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने की दिशा में। इससे पहले हमने ताइक्वांडो टूर्नामेंट का भी आयोजन इसी उदेश्य से किया था और आगे भी ऐसे आयोजन हम करते रहँगे जिससे हमारे बिहार के युवा खिलाडियों को प्रोत्साहन मिल सके और हमारे ज्यादा से ज्यादा बिहार के खिलाड़ी ओलंपिक तक पहुँचे और हमारे राज्य एवं देश का नाम रौशन करे l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights