पटना। राजधानी पटना के संजय गांधी स्टेडीयम (जीएसी) में अशोक सिंह फ़ाउंडेशन एवं एलएमसी के द्वारा आयोजित जस्टिस पी एन सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन 13 अगस्त को किया जायेगा। इसकी जानकारी स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में स्कूल के अलावा दूसरे स्कूल के बच्चे भी भाग़ ले सकते हैं।
टूर्नामेंट नॉक आउट आधार पर खेला जाएगा। उन्होंने बताया की विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार और खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को भी बेहतरीन पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा। टूर्नामेंट एलएमसी के स्पोर्ट्स हेड रूपक कुमार की देख रेख खेला जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए खेल शिक्षक अमन पुष्पराज, रविंद्र मोहन और शिवम् कुमार आयोजन कमिटी में होंगे।