पटना। गुवाहाटी में चल रही जूनियर नेशनल बालिका अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार का सुहाना सफर जारी है। बिहार ने अपने अंतिम लीग मैच में मध्यप्रदेश को 2-0 से पराजित किया।
बिहार ने लीग मैचों के दौरान मेघालय को 18-0, तेलंगाना को 8-0, दिल्ली को 5-0 से पराजित किया था।
मध्यप्रदेश बनाम बिहार इस मैच में पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ में खेल के 60वें मिनट में लक्की कुमारी और श्रुति कुमारी ने 71वें मिनट में गोल दागा। लक्की कुमारी ने अबतक कुल 11 गोल दागे। गोल दागने वाली खिलाड़ियों में वह अब दूसरे नंबर पर आ गई हैं। बिहार की टीम इस जीत के साथ ग्रुप सी में टॉप पर रहते हुए क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है।




