पटना। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की मेजबानी में आगामी 17 से 22 दिसंबर तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में होने वाली चौथी जूनियर नेशनल बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Junior National Boys Boxing Championship) की तैयारियां अंतिम चरण में है। यह जानकारी गुरुवार यानी 15 दिसंबर,2022 को संवाददाता सम्मेलन में आयोजन अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दी।
उन्होंने कहा कि इस छह दिवसीय चैंपियनशिप में कुल 34 राज्य व केंद्रशासित राज्यों की टीमें भाग लेंगी। साथ ही सर्विसेज स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड और स्टील प्लांट स्पोट्र्स बोर्ड की टीम भी भाग लेंगी। कुल 400 खिलाड़ी व 100 प्रशिक्षक/मैनेजर इस प्रतियोगिता में भाग लेने आयेंगे। इन सबों के अलावा बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के लगभग 40 तकनीकी पदाधिकारी आयेंगे जिनकी देखरेख में इस प्रतियोगिता का सफल संचालन होगा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि खिलाड़ियों के आवासन व भोजन की व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर में की गई है। उन्होंने कहा कि इसके पहले बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा वर्ष 2009 में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जो काफी सफल रहा था। इस बार भी हम बेहतर मेजबानी करने में सफल रहेंगे।
इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए पधारे बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सह टेक्निकल डिलिगेट हेड नरेंद्र कुमार निर्वाण ने कहा कि हम बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सारे पदाधिकारियों को बधाई देते हैं कि उन्होंने इस चैंपियनशिप की मेजबानी की जिम्मेवारी ली। उन्होंने कहा कि इसी चैंपियनशिप में किये गए प्रदर्शन के आधार पर इंडिया टीम का चयन किया जायेगा जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
आयोजन से जुड़े बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने कहा कि यह आयोजन पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है और हम सभी मिल कर इसको सफल बनायेंगे। उन्होंने कहा कि न केवल आयोजन बेहतर होगा बल्कि बिहार के खिलाड़ी भी बेहतर करेंगे।
बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश के खिलाड़ियों के भविष्य के हित में हमने इस आयोजन की जिम्मेवारी अंतिम समय में ली। कोविड के कारण पिछले दो साल में इस एज ग्रुप का आयोजन नहीं हो पाया था, ऐसे में इस एज ग्रुप के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित हो जा रहे थे। बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार ने आगे बढ़ कर इसकी मेजबानी का जिम्मा लिया।
उन्होंने कहा कि बिहार केवल मेजबानी बेहतर नहीं करेगा बल्कि खिलाड़ी भी बेहतर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम बिहार सरकार का शुक्रगुजार हैं कि जिसने इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सोनीपत में विशेष ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह (पप्पू) भी मौजूद थे।