17 C
Patna
Friday, November 22, 2024

पटना में Junior National Boys Boxing Championship 17 दिसंबर से, बिहार टीम घोषित

पटना। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार की मेजबानी में शनिवार (17 दिसंबर, 2022) से पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में शुरू होने वाली चौथी जूनियर नेशनल बालक बॉक्सिंग चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सह माननीय सभापति, लोक लेखा समिति बिहार विधानसभा व पूर्व उपमुख्यमंत्री बिहार सरकार तारकिशोर प्रसाद ने दी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के माननीय मंत्री श्री अशोक कुमार चौधरी करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के माननीय मंत्री श्री संजय कुमार झा मौजूद रहेंगे।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री नितिन नवीन, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा, दीघा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री संजीव चौरसिया मौजूद रहेंगे।

Junior National Boys Boxing Championship

जबकि इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव श्रीमती वंदना प्रेयसी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक (छात्र व युवा कल्याण) विनोद सिंह गुंजियाल, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मैच दो रिंग पर होंगे। दोनों रिंग पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में लगाया गया है। यह रिंग हाल ही में बिहार सरकार द्वारा मंगाया गया है। ये दोनों रिंग ओलंपिक व कॉमनवेल्थ मैचों के स्तर के हैं।
उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार टीम इस चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की संभावना है साथ ही साथ विभिन्न वजन वर्ग में अनेकों पदक बिहार को मिलेंगे।

बिहार बालक बॉक्सिंग टीम इस प्रकार है-
44 से 46 किलोग्राम : जफरुद्दी यूसुफ हसन। 46 से 48 किलोग्राम : आयुष राज। 48 से 50 किलोग्राम : तुषार कुमार सिंह। 50 से 52 किलोग्राम : निरंजन कुमार। 52 से 54 किलोग्राम : रौनित रंजन। 54 से 57 किलोग्राम : रतन शर्मा। 57 से 60 किलोग्राम : अभिषेक सिंह।  60 से 63 किलोग्राम : मनीष कुमार शर्मा। 66 से 70 किलोग्राम : सक्षम शेखर। 70 से 75 किलोग्राम : विश्वजीत कुमार। कोच : अभिनव गिरी, रोहित कुमार,बादल कुमार। मैनेजर-जय कुमार सोनी।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights