पटना, 24 फरवरी। पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में आगामी 10 से 14 मार्च तक आयोजित होने वाली 68वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक व बालिका) में भाग लेने वाली बिहार जूनियर बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन टीम के प्रथम चरण के प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत करते हुए पसीने बहाये।
मजूराहां, मोतिहारी ( पूर्वी चम्पारण ) में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन (मधेपुरा), राहुल कुमार, नेहा रानी (पटना) प्रशिक्षण दे रहें हैं। इस बात की जानकारी देते पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक सिंह कश्यप ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन आज बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने प्रशिक्षण स्थल मजूराहां पहुंचे जहां पूर्वी चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रूपेश कुमार अकेला के नेतृत्व में उनका बुके व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों से प्रशिक्षण शिविर के सुविधाओं के विषय में जानकारियां प्राप्त की एवं आयोजकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
श्री शंकर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार की टीम बेहतर प्रदर्शन करे जिसके लिए दो चरणों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण के प्रशिक्षण शिविर में किये गये प्रदर्शन के आधार पर पटना में आयोजित होने वाली दूसरे चरण के लिए 14 बालक व 14 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।
प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में वार्ड पार्षद श्रीमती डॉली सिंह, अरुण सिंह, संघ के उपाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह,हरिओम कुमार, किशन कुमार, डॉ.मनीष कुमार सिंह, मोहित राज ( पीटीआई ), सुरेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता,चालू कुमार सहयोग प्रदान कर रहें हैं। संध्या अवधि में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी संगीता कुमारी भी पहुंची।
प्रशिक्षण शिविर में शामिल बालक व बालिका खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-
बालक वर्ग – संटू महाराज, नितीन कुमार, शशिकांत, प्रशांत राज (किलकारी),पुष्कर कुमार, अजीत कुमार, गुलशन कुमार, आशीष कुमार (नवगछिया),छोटू कुमार, शशांक कुमार, आर्यन कुमार (बेगूसराय),आशीष ओझा, सुमित कुमार, अविनाश कुमार (सीवान),विकास कुमार ठाकुर (दरभंगा),सौरभ कुमार (बाढ़),सचिन कुमार, मुस्कान कुमार (पूर्वीचम्पारण)।
बालिका वर्ग – खुशी कुमारी, हर्षिता कुमारी, मुस्कान कुमारी, खुशी कुमारी (द्वितीय), पिंकी कुमारी (किलकारी), बिट्टू कुमारी, काजल कुमारी, अन्नु कुमारी, प्रिया कुमारी (सीवान), कोमल कुमारी, कशिश कुमारी, (बेगूसराय), दीपाली वर्मा, निभा कुमारी (दरभंगा), मुस्कान कुमारी (वैशाली), साक्षी कुमारी (नवगछिया), मुस्कान कुमारी, कोमल कुमारी (पटना), सुहानी कुमारी (बाढ़) , शबनम खातून, प्रीती कुमारी (पूर्वी चम्पारण)।

