32 C
Patna
Sunday, May 19, 2024

JSCA Inter District Under-19 Cricket Tournament : धनबाद और पश्चिम सिंहभूम जीते

बोकारो, 2 अप्रैल। बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को दो मैच खेले गए। बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 4 में खेले गए पहले मैच में धनबाद की टीम ने गिरिडीह की टीम को 98 रनों से पराजित किया।

 

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम ने 41.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से कृत कमल सिंह ने 54, रॉबिन मंडल ने 50, एकलव्य सिंह ने नाबाद 28 एवं सिद्धार्थ सिंहा ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी में गिरिडीह की ओर से रंजन कुमार ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि महेंद्र एवं वाहिद अंसारी को दो दो सफलता मिली।

जवाबी पारी खेलते हुए गिरिडीह की टीम 41 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से सौरभ ने 34 एवं अरविंद कुमार ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में धनबाद की ओर से आर्यन पटेल ने 19 रन देकर एवं प्रकाश कुमार सिंह ने 21 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए । जबकि हसन आसिफ एवं एकलव्य सिंह को दो दो सफलता मिली। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए धनबाद के एकलव्य सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य सह बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने दिए।

 

वही सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए दूसरे रोमांचक मैच में पश्चिम सिंहभूम की टीम ने सिमडेगा की टीम को एक विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की टीम ने 38.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से कुमार दीपांशु ने 37, निखिल राज ने 30 एवं कृष शर्मा ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में पश्चिम सिंहभूम की ओर से सुमित शर्मा ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि वरुण कुमार सिंह एवं अमर्त्य चौधरी को दो-दो सफलता मिली।

 

जवाबी पारी खेलते हुए पश्चिम सिंहभूम की टीम ने जीत के लिए जरूरी 130 रन 45.5 ओवर में नौ विकेट खोकर बना लिए। टीम की ओर से मोहिब अब्बास ने 22, साकेत कुमार सिंह ने 21 , अनीश कुमार दास ने 17 एवं अमर्त्य चौधरी ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में सिमडेगा की ओर से तनिष चौबे ने 19 रन देकर चार एवं दीपांशु रावत ने 28 रन देखकर तीन विकेट लिए। जबकि कृष शर्मा को दो सफलता मिली। मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए पश्चिम सिंहभूम के वरुण कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मैच अंपायर रमेश कुमार सिंह ने दिए।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights