रांची, 3 सितंबर। अमृतसर (पंजाब) में खेली जा रही राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल दिखाते हुए अपने पहले मैच में गोवा को 16-1 से हरा दिया। अन्य मैच में असम ने छत्तीसगढ़ को 3-1, मेघालय ने गुजरात को 2-0 से पराजित किया।
इस मैच में झारखंड टीम गोवा के खिलाड़ियों पर पूरी तरह हावी रही। झारखंड की अनुष्का कुमारी ने कुल सात ( 8वें, 33वें, 36वें, 39वें, 41वें, 63वें, 79वें मिनट) गोल दागे जिसमें पहले हाफ में पांच और दूसरे हाफ में दो गोल दागे। मैच में अनुष्का ने 7 गोल किया है। अनुष्का कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रीति कुमारी (16वें, 45+3वें,72वें मिनट) ने तीन गोल दागे। रीमा कुमारी (45वें मिनट) ने एक गोल, दीपिका कुमारी (49वें मिनट), वीणा कुमारी (48वें मिनट), आरती कुमारी महतो (75वें मिनट) ने गोल दागे। इसके अलावा झारखंड के खाते में दो गोल गोवा के खिलाड़ियों द्वारा किये गए दो आत्मघाती गोल आये। यह आत्मघाती गोल वानिया समैरा गोडिन्हो ने 15वें मिनट और वान्या कोनी रोड्रिग्स ने 90वें मिनट में दागे गए।
