रांची / इंफाल, 28 जनवरी 2026।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के मार्गदर्शन में खेल रही झारखंड की अंडर-19 बालिका फुटबॉल टीम ने 69वीं राष्ट्रीय स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
इंफाल में आयोजित हुई प्रतिष्ठित प्रतियोगिता
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 23 से 28 जनवरी 2026 तक मणिपुर की राजधानी इंफाल स्थित खुमान लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फुटबॉल मैदान में आयोजित की गई। इसमें देशभर की शीर्ष स्कूली टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल में मणिपुर को 1-0 से हराया
रोमांचक फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने मेजबान मणिपुर को कड़े संघर्ष में 1-0 से पराजित किया। मैच का एकमात्र और निर्णायक गोल झारखंड की स्टार खिलाड़ी काजल कुमारी ने दागा, जिसने टीम को स्वर्ण पदक दिलाया और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
कोच और मैनेजमेंट का अहम योगदान
टीम की इस ऐतिहासिक सफलता में कोच बिंदु कुमारी और मैनेजर जीतू कच्छप का मार्गदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा, जिनकी रणनीति और मेहनत ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी।
तीनों वर्गों में झारखंड का शानदार प्रदर्शन
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा दिए गए 21 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण और उचित मार्गदर्शन का यह सकारात्मक परिणाम है। इस वर्ष झारखंड की बालिका टीमों ने
-
अंडर-14 वर्ग में रजत पदक
-
अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण पदक
-
अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक
हासिल कर इतिहास रच दिया है।
राज्य नेतृत्व ने दी बधाई
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा एवं राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।