भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY के अपने पहले मैच में झारखंड ने सिक्किम को 277 रन से धो डाला। झारखंड की ओर से कप्तान आनंदिता किशोर ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। इसके अलावा आरुषि ने 64 रन बनाये।
गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस झारखंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत में विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। 53 रन पर तीन विकेट गिर गए। इसके बाद आरुषि और दूबे ने मिल कर संभाला। इन दोनों के बीच 88 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इसके बाद आरुषि और कप्तान आनंदिता किशोर के बीच हुई 97 रन और अनुष्का और आनंदिता किशोर के बीच हुई 69 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 316 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
झारखंड की ओर से अनंदिता किशोर ने नाबाद 100, आरुषि ने 64, दूबे ने 38,अनुष्का परमार ने नाबाद 21,प्रियंका लुथरा ने 17, कोमल कुमारी ने 19 रन बनाये।
सिक्किम की ओर से लीजा ने 85 रन देकर दो, प्रीति ने 26 रन देकर 1, सबिता ने 58 रन देकर 2,दीया ने 42 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में झारखंड की गेंदबाजों के आगे सिक्किम की बैटर नहीं टिक पायीं और पूरी टीम 28 ओवर में मात्र 39 रन पर ऑल आउट हो गईं। सबसे ज्यादा 12 रन आकृति ने बनाये। झारखंड की अनुष्का परमार ने 5 रन देकर 1, पी राठौर ने 9 रन देकर 2, सिमरन ने 9 रन देकर 2,नेहा कुमारी साव ने 1 रन देकर 3 विकेट चटकाये।


