रांची, 19 सितंबर। 33वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 21 से 26 सितंबर तक उत्तराखंड के देहरादून में किया जायेगा। यह प्रतियोगिता महाराणा प्रताप इंडोर स्टेडियम राजपुर में आयोजित किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए झारखण्ड वुशू एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि झारखण्ड से 40 सदस्यों वाला दल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हो गया है जिसमें इस दल 22 पुरुष और 18 महिला खिलाडी शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर उत्तराखंड नेशनल गेम्स के लिए खिलाडी चयनित किये जायेंगे। 33वी सीनियर नेशनल वुशु, प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश और मिलिट्री और पारा मिलिट्री की टीमें भाग लेंगी।
झारखण्ड दल में ये खिलाड़ी हैं शामिल
महिला खिलाडी
सबिता कुमारी, कंचन तिग्गा, पल्ल्वी गाड़ी, फूल कुमारी बेदिया, तारामुनी बाखला, कविता कुमारी,आस्था उरांव, तनुश्री, सोनाली कुमारी, श्रेया कुमारी, शीतल कुमारी,संजना कुमारी,लक्ष्मी कुमारी, प्रिया गाड़ी, सोनी मिंज ,डॉली कुमारी, अंजना कुमारी, तनु कुमारी
पुरुष खिलाडी
अंकित कुमार, अविनाश गंझु, आकाश उरांव,शिवम उरांव, मनीष मुंडा, साकिब अंसारी,एल प्लेटोदीप सिंह, निशांत तिर्की, दीपक कुमार महतो, सोमनाथ सिंह,आशीष कुमार साहू, शशिकांत महतो, मोहित कुमार,अविनाश कोइरी, फ़ाइम खान,अमन तिवारी, मोहित पाडेया, जेठू गंझु,रोहित कुमार गंझु, हिमांशु सागर,बासुदेव टोप्पो, ललन यादव
श्री दुबे ने बताया की झारखण्ड दल की भागीदारी के लिए खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग का सहयोग प्राप्त है। झारखण्ड दल की सफलता के लिए इसके प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा (राज्य सभा सांसद )सहित डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू.चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू,उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुन्जय कुमार राय, शिवेंद्र दुबे आदि ने बधाई दी है।