भवनाथपुर। गढ़वा जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में आज भवनाथपुर हाई स्कूल के प्रशाल भवन में संघ के अध्यक्ष विकास स्वदेशी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 16वीं झारखंड राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 3 जुलाई तक हाई स्कूल के मैदान पर किया जाए। बैठक का संचालन गढ़वा जिला कबड्डी संघ के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में भवनाथपुर प्रखंड के जिला परिषद सदस्य पति कुंदन ठाकुर, संजय यादव, जुल्फिकार अली, सुनील कुमार, विमलेश कुमार, प्रवेश कुमार, कलान पंचायत के पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, राम पवन विश्वकर्मा, जगजीवन साव, शक्ति सिंह, फुल अंदर यादव, अमित वर्मा, अगस्त कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
