पुणे में कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन (KIO) द्वारा आयोजित नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम कल दिनांक 13 जून को हटिया रेलवे स्टेशन, राँची से रवाना हुई। इस चैम्पियनशिप में वे खेलाडी भाग ले रहे है जो 3 जून से 5 जून 2022 को राँची के खेल गाँव में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा आयोजित चैंपियन शिप में प्रथम स्थान हासिल किये थे।
भाग लेने वाले खेलाडी इस प्रकार है-
कैडेट्स वर्ग
निखिल सिंह, चंदन कुमार, अंकित धान, अमर उरांव, प्रिंस लुगुन, अमन पूर्ती, ऋषिता सिन्हा, सिमोना शैली
जुनियर वर्ग
मुकेश बोदरा, आदित्या कुमार, अपूर्बो मुखर्जी, स्नेहिल लहा, सोनू कुमार, अंजली कुमारी, ऐश्वर्या साहू, इष्मित कौर, आयुषी राजपूत,
सिनियर वर्ग
शीतल टोपनो, बालाजी होरो, संतोष गोस्वामी, प्रिंस ठाकुर, रवि सोरेन, बलविंद्र सिंह, विक्रमजीत सिंह, प्रवीण कुमार, निराली गुड़िया, एलिसा केरकेट्टा, स्मिता जोजो, आकांक्षा तिर्की, मानसी, स्नेहा बालमुचू, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, प्रिंस कुमार, एमानुएल पूर्ती, गुनगुन हेमाका आदि।
नेशनल चैंपियनशिप श्री शिव छत्रपति स्टेडियम(बालेवाड़ी स्टेडियम), पुणे में 17 से 19 जून तक होगी।
सभी खेलाडियो को स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पदाधिकारियों एवं कराटे प्रशिक्षको श्री अनुराग सरावगी, श्री अजय अग्रवाल, सेंसाई के के सिंह,सेंसाई मानस सिन्हा, सेंसाई संजय प्रसाद, सेंसाई रंजीत केशरी, सेंसाई हेजाज़ अजदक, सेंसाई नरेंद्र कु. सिन्हा, सेंसाई इस्लाम , सेंसाई शशि पाण्डे एवं अन्य द्वारा शुभकामनाएं दिए गए।
