रांची, 5 जुलाई। हैदराबाद के गचीबावली इंडोर स्टेडियम में आयोजित 24वीं जूनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने एक रजत और पांच कांस्य अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में झारखंड के 23 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था।
सोमो कुमारी ने एक रजत और एक कांस्य जबकि देव कुमार बेदिया,आयुष कुमार, विकास कुमार महतो,अनिशा कुमारी ने कांस्य पदक जीता।
खिलाड़ियों की इस सफलता पर झारखण्ड वुशू एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा (राज्य सभा सांसद )सहित डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू.चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू,उदय साहू,प्रियदर्शी अमर,शैलेन्द्र कुमार, श्रीमती अनिका सिंह,डॉ उदीप लाल,मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुन्जय कुमार राय, शिवेंद्र दुबे आदि ने हार्दिक बधाई दी है।