रांची। झारखंड ने मेजबान गोवा को कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में पराजित कर 6 अंक हासिल किया।
पहली पारी मे गोवा की टीम 137 रन और दूसरी पारी में 181 रन बनाकर आउट हो गयी। झारखंड ने पहली पारी 117 तथा दूसरे पारी मे 284 रन बनाकर यह मैच जीत लिया और 6 अंक प्राप्त किया।
गेंदबाजी में झारखण्ड के शुभम् सिंह(2+4),एस एम त्रिपाठी2+1),बाल कृष्ण(2+3) तथा रवि यादव(2+1) विकेट लेने मे सफल रहे।
पहली पारी में झारखण्ड टीम के बल्लेबाजों ने अच्छे बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन दूसरी पारी मे आदित्य सिंह (78), राहील रेयाज (71), विशाल (40)और विल्फर्ड (35) के शानदार बल्लेबाजी से झारखण्ड टीम 284 रन बनाकर गोवा की टीम को 264 रनों का लक्ष्य दे डाला। जबाब मे गोवा की टीम दूसरी पारी मे कुल 181 रन बनाकर आउट हो गयी और झारखण्ड 79 रनों से विजय प्राप्त कर लिया।