सुरेन्द्र नारायण सिंह
बनमनखी (पूर्णिया), 28 जनवरी। सुमरित उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में आयोजित एकलव्य द्रोणा क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 बनमनखी महिला फैंसी क्रिकेट प्रतियोगिता में झारखण्ड महिला क्रिकेट टीम ने बिहार महिला क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
बिहार महिला क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन बनाया। श्वेता कुमारी ने 23 रन, विशालाक्षी ने 16 रन , ज्योति ने 15 रन और अंशु नावाद 19 रन बनाया।
झारखण्ड महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाज भारती ने 3 विकेट, प्रियंका ने 2 विकेट और सोनी कुमारी ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए झारखण्ड महिला की टीम 18.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया। सोनी कुमारी ने नावाद 47 रन, भारद्वाज ने 18 रन, भारती ने 19 रन बनाया। बिहार टीम के गेंदबाज भाग्य श्री 3 विकेट, निर्जला 2 विकेट सागरिका 1 विकेट लिया।
प्लेयर ऑफ द का पुरस्कार सोनी कुमारी को 1100 रुपया नकद व ट्रॉफी सुमित कुमार के हाथों प्रदान किया गया।
उप विजेता बिहार टीम को 11000 रुपया नकद व ट्रॉफी नरेश यादव व नबीन यादव के हाथों प्रदान किया गया।
विजेता झारखण्ड टीम को 15000 रुपया व ट्रॉफी बनमनखी नगर परिषद चेयरमैन संजना देवी के हाथों प्रदान किया गया।
मैच के अम्पायर मनोज कुमार व राघव ठाकुर, स्कोरर प्रिन्स पटेल , कॉमेंटेटर आदित्य सिंह व राजेश राज थे।
मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष गौरव सिंह, उपाध्यक्ष रौशन सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह, आदित्य सिंह, रिशभ सिंह, शुभम सिंह, मनीष कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
आज सुबह मैच का उद्घाटन डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ प्रभात कुमार, जय कृष्ण चौधरी, कल्याणी चौधरी व कुशुम सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पारितोषिक वितरण समारोह में दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को सिया ज्वेलर्स के प्रमोद सोनी व सुभम सोनी के हाथों चांदी का सिक्का प्रदान किया गया।